wecare
हम सब जानते हैं अपनी, अपनी लाइफ मैं की हम कहाँ सही हैं कहाँ गलत, कुछ ऐसी भी चीजें जिनसे लोग उभर नहीं पाते उनको चाहिए उनके साथ कोई ना कोई हो जो उनकी चीजों को देखें और समझें, कुछ लोगों को सच मैं जरुरत होती हैं उनके आस पास जो खास हो उनसे कहे पाने की जरुरत, कुछ लोगो को नहीं होती,
अब बात इतनी सी हैं की गलतियाँ हर कोई करता हैं कुछ जान भूझकर कुछ अपने इमोशंस मैं जाकर गलतियाँ करदेते जो इमोशंस मैं बहेकर जो लोग गलतियाँ करदेते हैं वो दरसल उनकी गलतियाँ नहीं होती वो उस सिचुवेशन पे डिपेंड होता हैं की कुछ रियेक्ट नॉर्मल करदेते हैं और कुछ लाउड रियेक्ट करदेते हैं, अब ये बात यहाँ आकर सटीक बैठने वाली हैं.... अब सबके नेचर अलग अलग होते हैं, हम कुछ टाइम के लिए नहीं रोते, रोते तब हैं जब कुछ टाइम निकल जाता हैं उनके चले जाने से फर्क तुरंत नहीं पड़ता, सामने लेटा हुआ इंसान को देखकर तो बिल्कुल नहीं, फर्क उस लेट हुए इंसान का जब नामो निशान मिट चूका होता हैं, कुछ टाइम बाद उसको लोगों की जरुरत महसूस होती, कुछ लोग तो संभाल लेते हैं बट कुछ लोगों के साथ वो खुद मज़ाक बनकर रहे जाते हैं प्लस उनकी चीजें भी, इसमें कोई शक नहीं की उस इंसान के साथ वाले भी परेशान भी हुए होंगे और उसने क्या भी होगा..ऐट लास्ट वो चीजों को समझता हैं और धीरे धीरे रिकवर होने की कोशिस करता हैं, और फिर सबके नेचर अलग, अलग तरहा के होते हैं, कुछ लोगों को टाइम लगता हैं, कुछ लोगों को उलझन होती हैं, कुछ लोगों को बात बस शेयर ऐसे पर्सन से करनी होती हैं जिसे वो अपना समझते मतलब सबके अपने अपने मायने अलग अलग होते हैं......
Depression kills..and the only solution according to me is to talk to someone who will never judge..I am doing an emotional wellness check-in showing support for one another...I need six people to post, not share, this message to show you are always there if someone needs to talk. Say done in my post!
#mentalhealth #worldhealingsocietyfoundation #healingsociety #whsf #wecare #behappy #keepsmiling
Comments
Post a Comment