बाबा जी की पहेली पुण्यतिथि ❤🙏

बाबा जी की पहेली पुण्यतिथि 🙏❤

खुद से ईमानदार बने रहो......ज़िन्दगी में कुछ करो या ना करो बस माँ, बाप का साथ कभी मत छोड़ो जिनके वजहा से इस दुनियाँ में कदम रखे हो।
 माँ,बाप अपने बच्चों के लिए कभी गलत नहीं होते बस वो अपने बच्चों को आगे बढ़ते देखना चाहते है,माँ,बाप जो भी फैसला करते है अपने बच्चों के लिए वो हमेशा सही होता है,क्योंकि माँ,बाप से बढ़कर दुनियाँ में कोई होता भी नहीं है,बाप कैसे,कैसे कमाता है एक परिवार को पालने के लिए, बाप के दिल से पूछो की एक,एक रुपए कैसे जुटाता है की उसके बच्चों को...एक बेहतर ज़िन्दगी मिल सके और एक बात हमेशा याद रखना, ताकत एक होने मे है, अलग होने में नहीं......, दुनियाँ वाले आपको किस नज़र से देख रहे है उससे फर्क नहीं पड़ता, आप सही हो और अपना कर्म कर रहे हो और हार नही मान रहे हो तो आप अभी ज़िन्दा हो।
सफलता और असफलता लगा रहेगा जीवन भर बस तुम मत टूटना,कर्म करते रहना पर सही दिशा मे और समय हर किसी का बदलता है तुम्हारा भी बदलेगा तो घबराना नही है क्योंकि समय रुकता नही है वो बदलता रहेता है वो उसका नेचर है, जब कभी भी मै निराश होता हुँ, जब कभी भी मे टूटने लगता हुँ, तो इन जैसे तमाम बातों को याद करके फिर से उठता हुँ और फिर कर्म करने मे लग जाता हुँ, बाबा की तमाम बातें जो अक्सर हमारे बीच होती थी उनको याद करके आगे की और बढ़ने की कोशिस मे लग जाता हुँ।
 याद तो हमेशा आते है आप, आपके साथ बिताया हर एक पल, उन खूबसूरत लम्हों को मे दिल मे सजा कर रखा हुँ।
हॉस्पिटल मे जब आप एडमिड थे तो आप मुझे अपने बगल मे सुलाने की जिद करने लगते थे और मै प्यार से समझाता था और उस वक्त लगता था की मै अपने खुद के बच्चे को सुला रहा हुँ और प्यार कर रहा हुँ,
बाबा अगर आप मुझे देख रहे है या इसे पढ़ रहे होंगे तो मेरी एक ख्वाइश जरूर पूरी करियेगा की जब कभी भी, भविष्य मे मेरी पहेली संतान पैदा होगी तो आपका अक्स उसमे हो.....अपनी पहेली संतान मे,आपको देख सकूँ रोज.......
बाबा i love you आप के दिए हुए संस्कार और आपकी दी हुई एक, एक सिख,.... मे हमेशा, उसमे क़ायम  रहूँगा।

Comments