अच्छे रिश्ते-नाते किसी से भी बड़े भाग्य से बनते है।
उन रिश्तों के मूल्यों को बनाएं रखना जीवन भर वो बड़ी बात होती है। उन मूल्यों को समझना और समझ कर उसका ज़िन्दगी भर पोषण कर रख पाना मुझे लगता है वो आपको सफलता की और ले जाती है। आपके जीवन में आपसे कोई भी जुड़ता है अच्छे भावों को लेकर उसका प्रभाव आपके जीवन में सफलता का मार्ग खोल देता है। अच्छे कर्म किए हुए लोगों का हाथ जब भी किसी के जीवन में पड़ा है वो भी अच्छे भावों के साथ उसकी किस्मत तब-तब चमकी है। जैसे श्री हनुमान जी के बिना रामयण अधूरी होती।
Comments
Post a Comment