ज़िन्दगी मैं कुछ ऐसे लोग भी होते है जिनके लिए जितना भी उनके लिए दिल से कर दो या उनके लिए सोचो........
, (मैं यहाँ रुपए कि बात तो बिल्कुल ही नहीं कर रहा, ) उतना भी उनके लिए कम है |
और किस ज़माने मैं जी रहे साहेब यहाँ पे किसी के पास एक मिनट भी फुरसत नहीं है कि आप लोगों से अपनी बाते शेयर कर सको, आप लोगों के बारे मैं अच्छी सोच रखोगे लेकिन वही लोग आपकी 1% भी वैल्यू नहीं रखने वाले है, नथिंग आप जीरो हो उनके लिए सो ऐसे लोगों से जितना दूर रहो उतना आपकी ज़िन्दगी साफ सुथरी रहेगी
अगर आप किसी को चाहते हो, भाई हो, बहन हो, फ़्रेंड हो, कोई भी और आप देख रहें हो, कि आपकी वैल्यू नथिंग है तो आप उस इंसान से दूर ही रहो न ,हाँ..लेकिन वो इंसान पलट के आपके पास आए तो उसे बहुत अच्छे से बात करना और उतनी ही ज्यादा रिस्पेक्ट देना भले ही उसे दूसरे से बात करने कि तमीज ना हो किसे कैसी रिस्पेक्ट देते हो वो भी ना आता हो, ये मैं समझता हूँ ज्ञान बिन जग अधूरा लेकिन आप वही रहो जो थे क्योंकि समय सबका बदलता है किसी का समय एक जैसा नहीं होता है सो वो सही समय आने का बस इतंज़ार करो और उसके बात हाथ जोड़कर दूर हो जाओ......
, (मैं यहाँ रुपए कि बात तो बिल्कुल ही नहीं कर रहा, ) उतना भी उनके लिए कम है |
और किस ज़माने मैं जी रहे साहेब यहाँ पे किसी के पास एक मिनट भी फुरसत नहीं है कि आप लोगों से अपनी बाते शेयर कर सको, आप लोगों के बारे मैं अच्छी सोच रखोगे लेकिन वही लोग आपकी 1% भी वैल्यू नहीं रखने वाले है, नथिंग आप जीरो हो उनके लिए सो ऐसे लोगों से जितना दूर रहो उतना आपकी ज़िन्दगी साफ सुथरी रहेगी
अगर आप किसी को चाहते हो, भाई हो, बहन हो, फ़्रेंड हो, कोई भी और आप देख रहें हो, कि आपकी वैल्यू नथिंग है तो आप उस इंसान से दूर ही रहो न ,हाँ..लेकिन वो इंसान पलट के आपके पास आए तो उसे बहुत अच्छे से बात करना और उतनी ही ज्यादा रिस्पेक्ट देना भले ही उसे दूसरे से बात करने कि तमीज ना हो किसे कैसी रिस्पेक्ट देते हो वो भी ना आता हो, ये मैं समझता हूँ ज्ञान बिन जग अधूरा लेकिन आप वही रहो जो थे क्योंकि समय सबका बदलता है किसी का समय एक जैसा नहीं होता है सो वो सही समय आने का बस इतंज़ार करो और उसके बात हाथ जोड़कर दूर हो जाओ......
Comments
Post a Comment